Only logged in customers who have purchased this product may leave a review.
Santan Gopal Pooja
श्री संतान गोपाल पूजा का आरंभ गुरुवार या रविवार के दिन से ही करना चाहिए। इसके साथ ही इसके आठवें दिन इस पूजा का समापन कर दिया जाता है। इस प्रकार यह पूजा करीब आठ दिन तक चलती है। इस पूजा अनुष्ठान में 125,000 बार श्री संतान गोपाल मंत्र का जाप किया जाता है।
पूजा के पहले दिन करीब 7 या 5 पंडित शिवजी, भगवान कृष्ण और मां शक्ति के सामने बैठकर जातक के लिए 125,000 बार श्री संतान गोपाल मंत्र जाप करने का संकल्प लेते हैं। इसके बाद सभी देवी- देवताओं की पूजा कर अनुष्ठान का आरंभ करते हैं। पूजा के आरंभ में सभी पंडितों का नाम और गोत्र बोला जाता है और पुत्र रत्न की प्राप्ति की कामना करते हैं।
इसके बाद सभी पंडित जातक के लिए श्री संतान गोपाल मंत्र का जाप करना शुरू कर देते हैं। प्रत्येक पंडित इस मंत्र को आठ से दस घंटे तक प्रतिदिन जपता है ताकि निश्चित समय सीमा में 125,000 बार मंत्रों का जाप पूर्ण हो सके। मंत्रों के जाप के बाद भगवान श्रीकृष्ण जी की विधिवत रूप से पूजा करनी चाहिए। इसके बाद पंडित श्री संतान गोपाल मंत्र के पूर्ण होने का संकल्प करता है। इसके साथ ही इस पूजा का फल जातक को समर्पित करता है।
पूजा के अंत में देशी -घी, तिल, सामग्री और आम की लकड़ी द्वारा हवन कुंड जलाया जाता है तथा श्री संतान गोपाल मंत्र का जाप करते हुए घी, तिल, नारियल और सामग्री अग्नि को समर्पित किया जाता है। इसके बाद हवन कुंड के चारों तरफ जातक 5 या 7 चक्कर लगाता है।
Important Information –
1. All Pooja request need to be submitted minimum 7 days prior of actual planned date
2. Once after successful order our team will share the Pundit’s name & other details within 3/4 days via registered email & SMS
3. All Pooja essentials to be arranged by the organiser
4. Food & accommodations for the pundits to be arranged by the organiser in case of the Pooja is continue more than 1 day
5. All payments of pundits will be taken care by Ritualsmart
₹38,000.00 ₹42,000.00
Reviews
There are no reviews yet.